हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक आए बवंडर (Tornado) ने टेंट और मंडप को लोहे के पाइप समेत आसमान में उड़ा ले गया। मेहमनों ने उड़ रहे टेंट को पकड़कर बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज हवा के झोंके ने सब उड़ा ले गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

बीमार गायों के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत: CM शिवराज बोले- एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस, गाय पालने के लिए किसानों को मिलेंगे 900 रुपए महीने

दरअसल, खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के झिरन्या क्षेत्र के कुसुंबिया गांव में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। इसी बीच तेज बवंडर आ गया और पतंग की तरह टेंट और मंडप को उड़ा ले गया। करीब 200 फीट ऊंचाई आसमान तक टेंड उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

BIG NEWS: इंजीनियर हेमा मीणा नौकरी से बर्खास्त, छापे में निकली थी करोड़ों की मालकिन

जानकारी के अनुसार, तेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति की शादी के लिए खेत में टेंट लगाया गया था। एक तरफ शादी की रस्में पूरी की जा थी। दूसरी तरफ मेहमानों को भोजन भी चालू था। तभी अचानक तेज हवा चलने लगी। बवंडर उठा और टेंट को लोहे की पाइप समेत उड़ा ले गया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus