हर्षराज गुप्ता, खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बारात लेकर जा रहे दूल्हे और बारातियों पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद बारात थाने पहुंच गई. जहां लोगों ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. हमले में दूल्हे समेत 15 से अधिक बाराती घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल थे.

MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में इस दिन होगी Monsoon की एंट्री

दुल्हन के घर नहीं पहुंची बारात

घटना जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महेश्वर थाना क्षेत्र के चोली की है. जहां ठाकुर समाज के लोग सजनीगांव में बारात लेकर जा रहे दूल्हे और बारातियों पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. दुल्हन के घर बारातियों के खातिरदारी के सारी तैयारी हो गई थी. दूल्हन भी दूल्हे के दीदार के लिए इंतजार कर रही थी, लेकिन बारात समय पर नहीं पहुंची.

अज्ञात बदमाशों ने किया बारातियों पर हमला

जानकारी के अनुसार दूल्हा बलराम पिता नारायण ठाकुर बारात लेकर श्रवण के घर ग्राम पंचायत गुजर मोहना के सजनी गांव के लिए निकले थे. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दूल्हा और बारातियों के साथ गाड़ियां रोक कर लट्ठ और हथियार लेकर मारपीट की गई. जिसमें दूल्हा बुरी तरह जख्मी हो गया. साथ ही कविता, निशा अरुणा भी हमले में घायल हो गईं.

Narmadapuram News: चोर को आजीवन कारावास, चोरी करने के दौरान की थी महिला की हत्या, चांदी लूटने काट दिए थे पैर 

पुलिस वालों ने थाने में कराई शादी

बदमाशों के हमले के बाद बारात फिर दुल्हन के घर न पहुंचकर थाने पहुंच गई. पुलिस वालों को पूरी बात बताई. फिर दुल्हन पक्ष को थाने बुलाया गया. यहीं पर दूल्हा दुल्हन की शादी करवाई गई. पुलिस के मुताबिक, चोली गांव के नारायण ठाकुर के 27 वर्षीय बेटे बलराम की बारात सजनी गांव के श्रवण की 25 वर्षीय बेटी आशा से तय हुई थी. दोनों पक्षों की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी और सोमवार को बारात सजनी गांव के लिए रवाना हुई.

मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी: सीट लिविंग के लिए अब नहीं भराए जाएंगे बांड, ऐसा करने वाला MP बना देश का पहला राज्य  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H