हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, खरगोन कोर्ट में शादी (Marriage) करने पहुंचे दूल्हे और बारात को लुटेरी दुल्हन ने विवाह के पहले लाखों रुपये की चपत लगाई थी। फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन गैंग से पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला जिल के मेनगांव थाना क्षेत्र कहा है।

जानकारी के मुताबिक, 12 जून को खरगोन कोर्ट मे शादी करने पहुंचे दूल्हे और बारात को लुटेरी दुल्हन ने विवाह के पूर्व एक लाख 10 हजार की चपत लगाई थी। दूल्हा बारात लेकर न्यायालय पहुंच गया, लेकिन सराफे से सामान खरीदने के नाम पर खरगोन शहर से दो किलोमीटर पहले मेनगांव थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये लेकर लुटेरी दुल्हन ममता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश फरार हो गये थे। जिसके बाद परेशान दूल्हा और बारात पुलिस थाने पहुंच गये थे। मेनगांव पुलिस ने धामनोद थाने के डोल निवासी दूल्हा रामेश्वर वानखेडे और बाराती राहुल जितेन्द्र की शिकायत पर धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।

पैसों के लिए बेटे ने ली पिता की जान: गांव में हत्या का पीटता रहा ढिंढोरा, फादर्स डे के दूसरे दिन हुआ खुलासा

मेनगांव पुलिस ने लुटेरी दुल्हन मामता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश को मेनगांव थाने के अजावद गांव से किया गिरफ्तार किया। देर शाम पुलिस ने सीजेएम न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने लुटेरी दुल्हन को एक दिन और दोनों आरोपी लंकेश और सुरेश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस पूछताछ में लुटेरी दुल्हन गैंग से और भी खुलासे हो सकते है।

पुलिस को भी आशंका है कि आरोपियों के तार किसी नेटवर्क या गिरोह से जुड़े है। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। प्रोबेशनरी अधिकारी आईपीएस आनंद कलादगी ने मीडिया को बताया कि 12 जून को मेनगांव थाने में शिकायत हुई थी की लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों ने खरगोन कोर्ट मे शादी करने पहुंचे दूल्हे और बारात के एक लाख 10 हजार रूपये लेकर फरार हो गये थे।

भोपाल में हिन्दू युवक को कुत्ता बनाकर पीटा: पीड़ित ने कहा- धर्म बदलने-मांस खाने बनाते थे दबाव, गृहमंत्री के निर्देश के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के बाद मेनगांव पुलिस ने लुटेरी दुल्हन मामता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश को मेनगांव थाने के अजावद गांव से लंकेश के रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। देर शाम पुलिस ने सीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में और खुलासे होंगे। गैग और नेटवर्क को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus