हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले से एसिड अटैक (Acid attack) का मामला सामने आया है। जिले के ग्राम सुरपाला में रंजिश के चलते आज एक युवक ने महिला पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के शिकायत पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के मुताबिक युवक के खिलाफ करीब डेढ़ साल पहले थाने में शिकायत की थी, तभी से वह परिवार को परेशान कर रहा था। पीड़िता गांव की चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी। बिजली नहीं होने कारण खाली हाथ वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही नरेंद्र नामक युवक ने सफेद बोतल में रखा एसिड फेंक दिया। पहले तो वह पानी समझी, लेकिन देखते ही देखते साड़ी सहित अन्य कपड़े गलने लगे और शरीर में जलन होने लगी।

रेप का बनाया वीडियोः ब्लैकमेल कर युवती से एक साल तक किया यौन शोषणः पिता के साथ पीड़िता पहुंची थाने

जिसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया, जिस पर पास ही बाड़े में मौजूद बेटा दौड़कर आया। बेटे ने करीब 7 बाल्टी पानी अपनी मां के ऊपर पर डाला। जिससे जलन थोड़ी राहत मिली। कुछ ही देर में हाथ और पीठ में जलने के घाव हो गए। जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया और गोगावां थाने में परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

MP में युवाओं से अमानवीय व्यवहार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर: दो महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, गृहमंत्री बोले- लगेगा NSA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus