खरगोन/नीमच/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर नीमच में एक यात्री बस पलटने से एक सवारी की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बेजुबानों पर जुल्म: क्लास रूम में बंद कर कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या, एक को अधमरा छोड़ा, मिलेनियम कॉलेज की घटना

करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बड़वाह के मेहताखेड़ी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेचा था। दरअसल, घर में बिजली रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान दीवाल पंखे में करंट आ गया, जिससे युवक का सिर टकराने से वह झटके खाकर नीचे गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घूसखोरी पर लोकायुक्त की कार्रवाई: जिला ट्रेजरी ऑफिसर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए की थी पैसौं की डिमांड

नीमच में पलटी बस

नीमच के मनासा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस खाई में पलटने से एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 5 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा राहा है कि बस मनासा से नीमच आ रही थी, तभी राधा स्वामी सत्संग के करीब बस ने अनियंत्रित होकर खाई में पवट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे।

डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग

ग्वालियर में डिवाइडर से टकराने के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक प्लास्टिक के दाने से भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरी घटना पनिहार हाईवे के सीआरपीएफ कैंपस के बाहर की है।

बेटी का फूफा से अवैध संबंध: जिस मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को पाला पोसा, उसी बेटी ने मां की कर दी हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus