न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर (Anuppur) जिले के कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सराफ (Kotma Congress MLA Sunil Saraf) ने आज थाने में अपनी लाइसेंसी बंदूक सौंप दिया है. नए साल पर हवाई फायरिंग के बाद सुनील सराफ ने खुद कोतमा थाने पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ टॉय बंदूक और टिकिया बंदूक जब्त करवाया है. सुनील सराफ ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को बीजेपी विधायकों पर कार्रवाई करने की चुनौती दी है. वहीं कोतमा (Kotma) में फिर विवाद को लेकर कट्टे से हवाई फायरिंग (aerial firing again in Kotma) हुई है.

कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि मेरे टिकिया वाली बंदूक चलाने से भाजपा की सरकार ने हंगामा खड़ा कर दिया है. क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं. इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है और लगातार आरोप लगा रहे हैं. विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मध्य प्रदेश की राज्य सरकार मुझ पर कांग्रेसी होने के कारण यह आरोप लगा रही हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम को दी चुनौती

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई जगह चोरी हो रही है. कई अवैध काम चल रहे हैं, लेकिन गृहमंत्री की नजर उक्त अवैध कार्यों पर नहीं है. विधायक ने मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस से जांच कर मामले में खात्मा लगाने की भी बात कही है. उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी नेता भी धड़ाधड़ गोलियां चला रहे हैं. उन पर कार्रवाई करते दिखाए, जिस तरह मेरे ऊपर कार्रवाई की गई है.

कांग्रेस विधायक ने नए साल के जश्न में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर की फायरिंग: VIDEO VIRAL होने के बाद गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

नए साल के मौके पर की थी हवाई फायरिंग

बता दें कि नए वर्ष के आगमन और अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो हवाई फायर करते हुए वायरल हुआ था. जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. आदेश के बाद कोतमा थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ कोतमा थाना पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ टॉय बंदूक और टिकिया बंदूक भी विधायक ने जब्त करवाई है.

‘मैं हूं डॉन’ गाने पर फायरिंग मामले में कांग्रेस MLA पर FIR: सुनील सराफ ने सफाई में कहा- खिलौने वाली बंदूक से किया था हवाई फायर

सार्वजनिक भूमि में कब्जे को लेकर फिर कट्टे से हवाई फायर

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र के पसान नगर के वार्ड क्रमांक 13 कोतमा काॅलरी में सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर आज फिर कट्टे से हवाई फायर हुआ है. जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत भालूमाड़ा थाना में दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है.

कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने दिखाई गुंडइज्म, महिला से भी कर चुके हैं छेड़छाड़, अब सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए- वीडी शर्मा

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार बसंत सिंह निवासी वार्ड 13 कोतमा काॅलरी ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर फैजान सफी अवैध कब्जा कर रहा था. जिसे मना करने पर फैजान सफी ने अपशब्दों का प्रयोग कर मुझे जान से मारने की धमकी दी. अचानक कट्टे से फायर कर दिया. पूरे मामले में थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

महिला से छेड़छाड़ के मामले में भाजपा हमलावर: कोतमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus