अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में मौतों  का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच तहसील, बड़ा टोला निवासी 22 वर्षीय उपेंद्र गुप्ता, पिता प्रेम गुप्ता, की मौत हो गई है। कुबेरेश्वर धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान अब तक कुल 6 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से दो महिलाओं की मौत मंगलवार को भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की के कारण हुई थी, जबकि चार अन्य लोगों की मौत प्राकृतिक कारणों से बताई जा रही है। मृतक उपेंद्र गुप्ता की मौत भी प्राकृतिक कारणों से होने की बात सामने आई है।  

READ MORE: MP के कुबेरेश्वर धाम में एक और मौत: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु ने तोड़ा दम, मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर-एसपी से मांगा जवाब

बार-बार हो रहे हादसों ने खड़े किए गंभीर सवाल 

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जिसके चलते भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। मंगलवार को हुई भगदड़ में दो महिलाओं, जसवंती बेन (56, राजकोट, गुजरात) और संगीता गुप्ता (48, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई थी। इसके अलावा, अन्य दो श्रद्धालुओं, चतुर सिंह (50, पंचवल, गुजरात) और ईश्वर सिंह (65, रोहतक, हरियाणा) की मौत भी प्राकृतिक कारणों से हुई थी।  प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और भीड़ प्रबंधन के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। हालांकि, बार-बार हो रहे हादसों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

सीएम मोहन ने दिए है जांच के आदेश 

स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं, और घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की जा रही है।  कुबेरेश्वर धाम में पहले भी रुद्राक्ष वितरण के दौरान 2023 में भगदड़ जैसी स्थिति में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन की तैयारियां सवालों के घेरे में थीं। इस बार के हादसों ने एक बार फिर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H