शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीते उदय की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा हुआ है। कार्डियोपलमोनरी फेल होने की वजह से उदय की मौत हुई। अब सुरक्षा के लिए बाकी 18 चीतों को दूसरे राज्य में शिफ्ट किया जा सकता है। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने केंद्र सरकार को चीतों की शिफ्टिंग को लेकर पत्र लिखा है।
कूनो: मौत से पहले चीता उदय का VIDEO वायरल, बाड़े में चलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आया
रविवार को हुई थी मौत
दरअसर, दूसरी खेप में दक्षिण आफ्रीका से लाए गए चीते उदय की रविवार को मौत हो गई। वह सुबह से ही बीमार था। दोपहर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मरने से पहले का उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह बाड़े में चलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो प्रभु पटेरिया नामक शख्स ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया है। वीडियो में एक बाडे के अंदर चीता लड़खड़ा कर चलता है और अचानक गिर जाता है। जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह वीडियो उदय चीते की लाइव मौत का वीडियो है। यह वीडियो कूनों के बाडे़ जैसा लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज पर जो डेट और टाइम दिखाई दे रहा है, वह भी चीते की मौत के समय का ही है। जो पूरी तरह से सच लग रहा है, हालांकि अधिकारी इस तरह का कोई भी वीडियो अपनी ओर से जारी नहीं किए जाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन यह वीडियो अगर उदय की मौत वाला है तो बड़ा ही हैरान कर देने वाला है, क्योंकि अगर कोई स्वस्थ चीता अचानक बीमार होता तो इतना कमजोर किसी भी सूरत में नहीं होता। वह लड़खड़ा कर गिर जाता है और उसे देखने वाला भी वहां कोई मौजूद नहीं होता। यह भी बड़ा सवाल है। क्योंकि, अधिकारी उदय की मौत उपचार के दौरान होने की बात कह रहे हैं। जबकि वीडियो में कहीं भी कोई भी उपचार करते हुए या उसे ड्रिप आदि लगी हुई दिखाई नहीं दे रही है। इससे पहले एक मादा चीता साशा की किडनी में इंफेक्शन की वजह से मौत हो गई थी।
कूनो में एक और चीते की मौत: वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप, कांग्रेस MLA ने सरकार को घेरा
दूसरे राज्य में किए जा सकते हैं शिफ्ट
बता दें कि कुछ महीने के अंदर दो चीतों की मौत के बाद वन विभाग सकते में है। उदय के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत फेफड़े और किडनी के संक्रमित होने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अफसरों की परेशानी बढ़ गई है। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने चीतों की शिफ्टिंग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। अनुमति मिलने के बाद चीतों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर उनको बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए गए थे। उनको सीएम शिवराज ने रिलीज किया था। इनमें से एक नर चीता उदय की रविवार को मौत हो गई।
संवेदनहीनता: जिला अस्पताल में भर्ती एक साल की बच्ची की मौत, पिता लगाता रहा डॉक्टरों से गुहार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक