आकाश तिवारी, कुरवाई (विदिशा)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला जिले के कुरवाई तहसील से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े सरपंच का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में परिजनों ने पंचायत के कुछ लोगों पर अपहरण करने के आरोप लगाया है। इस घटना के बाद नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया। मामला कुरवाई क्षेत्र के ग्राम जमुनिया का है।
खेत जाने के रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े: जमकर चले डंडे और हथियार, 10 लोग गंभीर, FIR दर्ज
दरअसल, आज ग्राम पंचायत जाजपोन के सरपंच रीतेश जैन को ग्राम जमुनिया से भीड़ जबरन अपने साथ अज्ञात जगह पर ले गई। बताया जा रहा है कि पुराना परिवारिक विवाद के मामले में सरपंच का अपहरण किया गया है। इसकी जानकारी सरपंच के परिजनों को मिलने पर उन्होंने अन्य ग्रामीणों ने साथ मिलकर पठारी नगर के फार्म चौराहे पर विरोध जाहिर करते हुए चक्का जाम कर दिया। फिलहाल परिजन सरपंच के तलाश में खुरई गए हुए हैं।
अपहरण का पूरा मामला
पठारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून 2023 को ग्राम जमुनिया की युवती ग्राम जाजपौन के युवक रजत जैन के साथ चली गई थी। जिसकी पठारी थाने में गुमशुदगी कायम कर जांच की जा रही थी। युवती ने युवक रजत जैन के साथ विवाह करने के दस्तावेज भिजवा दिये थे, लेकिन दोनों अभी थाने उपस्थित नहीं हुए थे। इसी बात से युवती के परिजन कल्याण सिंह यादव, बलराम यादव और मूंगालाल यादव युवक रजत जैन के चचेरे भाई रितेश जैन को किसी वाहन में बैठाकर ले गए।
जिससे पठारी के जैन समाज में अक्रोश व्याप्त है। जिन्हें आवश्यक समझाइस दी गई है। कल्याण सिंह यादव, बलराम, मूंगालाल के विरुद्ध थाना पठारी में धारा 365 आईपीसी (अपहरण) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरवाई के निर्देश पर थाना प्रभारी कुरवाई, थाना प्रभारी पठारी, थाना प्रभारी पथरिया और थाना प्रभारी बासौदा की टीम रितेश जैन की तलाश में रवाना की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक