शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के पहले बीजेपी महामंथन करेगी। आज प्रदेश मुख्यालय भोपाल में बीजेपी की रिव्यू मीटिंग होगी। बैठक में पहले चरण की सदस्यता का बीजेपी रिव्यू करेगी। इस दौरान कम सदस्यता वाले जिलों को हिदायत दी जाएगी। वहीं दूसरे फेस के लिए भी रणनीति तैयार होगी।
बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा सभी जिला अध्यक्ष, सदस्यता संयोजक और प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे।
विदाई से पहले एमपी में होगी तेज बारिश
मध्य प्रदेश में अब मानसूनी बारिश का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में विदाई से पहले प्रदेश में तेज बारिश का दौर देखने को मिला सकता है। हालांकि अब धीरे-धीरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होती नजर आएगी। इस बीच मौसम विभाग ने शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 10.30 बजे सोयाबीन उपार्जन सहित खाद बीज की उपलब्धता और वितरण को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद सीएम हाउस के समत्व भवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। यहां पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। सीएम मोहन दोपहर 2:30 बजे न्यायाधीशों के संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे 30वें नेशनल कांफ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 5:15 बजे अभय प्रशाल में आयोजित ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 में शामिल होंगे। शाम 6:45 बजे राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह और संगीत संध्या में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके बाद रात्रि 8 बजे इंदौर से भोपाल रवाना होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक