शब्बीर अहमद, भोपाल। Madhya Pradesh Breaking News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई अहम बैठक लेंगे। सीएम सुबह 11 आरोग्य भारती के अखिल भारतीय सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम होगा। भोपाल के विकास को लेकर शाम 4:30 बजे समत्व भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आज की बैठक के दौरान राजधानी के विकास का रोडमैप बनेगा। इसके बाद शाम 6:30 बजे क्षमावाणी महोत्सव में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। 

हरदा में किसान रैली

आज हरदा में कांग्रेस की किसान रैली निकाली जाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रैली में शामिल होंगे। कल पूरे प्रदेश में किसान रैली  निकाली गई थी। सोयाबीन, धान, गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। 

बारिश के बाद पारे ने लगाई छलांग

बारिश के लंबे दौर के बाद पारे ने छलांग लगाई है। भोपाल में बीते 24 घंटे का अधिकतम तापमान 34 और खजुराहो का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, भोपाल, सिवनी, बालाघाट जिलों में बारिश के साथ आंधी- बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दो दिन बाद 23 सितंबर से फिर स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m