राकेश चतुर्वेदी/अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा (MP assembly session) में विपक्ष पार्टी कांग्रेस (Congress) अब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ अवमानना प्रस्ताव (contempt motion) लाएगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of opposition) डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) पर गंभीर आरोप (serious allegations) लगाया है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के लिए अनैतिक शब्द का प्रयोग किया है। उन्होंने नियम प्रकिया संहिता की किताब मुझे फेंक कर मारी। उन्हें सदन में बैठने का अधिकार नहीं है। विपक्ष अब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जल्द अवमानना प्रस्ताव लाएगा।
अध्यक्ष के खिलाफ ला रहे आविश्वस प्रस्ताव पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष की आवाज दबा रहे हैं। कांग्रेस ने आज अध्यक्ष के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है। कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा कि संसदीय कार्यमंत्री को आज के लिए निलंबित किया जाए। वहीं विपक्ष के आरोप पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किताब हाथ लगने से गिर गई थी। फिर भी मैं खेद व्यक्त करता हूं। अध्यक्ष गिरीश गौतम (Speaker Girish Gautam) ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही शालीनता के साथ चलाएं।
नेता प्रतिपक्ष बोले- जीतू पटवारी से बड़ा अपराध संसदीय कार्यमंत्री ने किया है। इन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाए। नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम सदन पूरे समय चलाना चाहते हैं। फिर दोनों पक्षों में तेज बहस हुई। हंगामे के बीच सदन में वार्षिक प्रतिवेदनों को पटल पर रखा गया। सज्जन वर्मा ने अध्यक्ष के सामने फाड़ी किताब, मेज पर फेंकी, और कार्य सूची फाड़ दी। सदन में जमकर नारेबाजी हुई। हंगामे के बाद अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। अध्यक्ष ने 13 मार्च तक के लिये सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक