राकेश चतुर्वेदी/अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश का विधान सभा सत्र (MP Legislative Assembly) आज प्रश्नकाल से शुरू हुआ। प्रश्नकाल में सबसे पहले जीतू पटवारी ने प्रदेश में बाघ और तेदुए की मौत का मुद्दा उठाया। उसके बाद टैबलेट वितरण (tablet distribution) पर सियासी पारा चढ़ा। इसी बची संस्कृति मंत्री ने स्कूल (School) में नमाज पढ़ने के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। विधायक (MLA) अर्जुन सिंह काकोडिया ने पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park) में स्थानीय लोगों को रोजगार का मुद्दा उठाया।

चाइना टैबलेट का वितरण

विधानसभा सत्र में टैबलेट वितरण को लेकर जमकर सियासत हुई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि – चाइना के बने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का विधानसभा में वितरण किया गया। एक तरफ RSS प्रमुख कहते हैं कि चाइना के माल को पूरी तरह प्रतिबंधित करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की सरकार चाइना के आइटम को प्रमोट कर रही है। सरकार को सोचना चाहिए कि वो किस नीतियों पर काम कर रही है।

ST-SC पर ही सवाल उठा दिया

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि मुझे तो उनकी समझ पर तरस ही आएगा। वो Apple का टैबलेट है Apple की कंपनियां पूरे विश्व में काम करती है। कहां से बने सवाल ये हैं या फिर ब्रांड क्या है सवाल होना चाहिए। पहले दिन से किस तरह की बातें नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं। पहले ऐसी ही ST-SC हमारे विधायक अनपढ़ हैं, उन्होंने सीधा ST-SC पर ही सवाल उठा दिया। बोले पढ़े लिखे नहीं होते हैं तरस आता है। एक लाख के आस पास की टैबलेट की कीमत है। उसकी बात जरा समझो लेकिन समझने के बाद ही कोई बात करो।

स्कूल में नमाज मामले में शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

स्कूल में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नाराजगी जताई है। संस्कृति मंत्री ने स्कूली शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार को पत्र लिखा है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान दिया कि मैं ये वादा करती हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इस तरह के मामले संविधान में बिलकुल गलत है। संविधान में ऐसी जगह और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की चीजें बिलकुल गलत है।

नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा

विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने पूछा कि- पेंच नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पेंच की आय कितनी और उसमें से कितना हिस्सा स्थानीय लोगों को मिल रहा है। वन मंत्री ने कहा जांच करवा लेंगे। काकोडिया बोले- यह मजाक चल रहा है। अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और मंत्री कह रहे हैं जांच करवा लेंगे। काकोडिया बोले- अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में कुछ भी हो रहा है. एक वन समिति को एक करोड़ के बर्तन दिए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने समिति बनाकर जांच कराने की मांग की।

शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा

वहीं विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कान्हा नेशनल पार्क में बोगस काम किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने समिति गठित कर कान्हा में किए कार्यों की जांच करवाने की मांग की। आदिवासी इलाकों में संचालित पेयजल योजनाओं को लेकर विधायक हीरालाल अलावा ने सवाल लगाया। कई योजनाएं शुरू नहीं हुई हैं। कई इलाकों में फ्लोराइड युक्त पानी आ रहा है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जवाब दिया कि जहां फ्लोराइडयुक्त पानी आ रहा है, वहां की जांच कराई जाएगी। कहा कि लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा।

वन समिति खरीदी मामले की होगी जांच

वन समिति को राशि मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जांच कराने की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-एक समिति को एक करोड़ के बर्तन नहीं दिए गए, हर साल बर्तन दिए जाने हैं। कमलनाथ बोले- स्थानीय लोगों को नेशनल पार्क से कोई फायदा नहीं मिलता है। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की जाए।विधानसभा अध्यक्ष ने दी जांच की व्यवस्था। बोले कि मामले में भोपाल का दल जांच करेगा। वन मंत्री विजय शाह बोले-एक करोड़ के बर्तन खरीदने का आरोप गलत है, समिति ने 14 लाख के बर्तन खरीदे हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus