मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पश्चिम मध्य रेल जोन के 23 स्टेशनों की लंबाई बढ़ाई जाएगी। 550 की जगह अब 700 मीटर लंबे प्लेटफार्म होंगे। ट्रेन के सभी कोच प्लेटफार्म में प्लेस हो जाये, इसलिए लंबाई बढ़ाई जा रही है। यह काम इस साल के अंत तक शुरू किया जाएगा।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में ट्रेनों को 22, 24 और 26 कोच के कॉम्बिनेशन के साथ चलाया जा रहा है। भोपाल सहित बड़े स्टेशनों पर मौजूद 6 में से 2 प्लेटफॉर्म की लंबाई अधिकतम 20 कोच की क्षमता वाली है। इसे देखते हुए रेलवे ने प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की ही तरह इनकी चौड़ाई 15 मीटर होगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिडेवलपमेंट किए जा रहे संत हिरदाराम नगर सहित रेल मंडल के 10 से अधिक स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की योजना है। वर्तमान में इन स्टेशनों पर अधिकतम 20 कोच की ट्रेनें ही आवागमन कर पाती हैं। जो ट्रेनें 22 कोच की होती हैं तो वे प्लेटफार्म के बाहर निकल जाती हैं। आपको बता दें कि लगभग 3 वर्ष पहले रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की योजना पर काम शुरू किया गया था, लेकिन यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका था। अब एक बार फिर नए सिरे से इस योजना पर काम शुरू किया गया है।
शिवराज कैबिनेट का फैसला: 2 नए जिले, 5 नई तहसील, 9 कल्याण बोर्ड समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक