बालाघाट/बैतूल/इछावर। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में तेंदुए ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन सुबह खेत पहुंचे, तो उन्होंने किसान की खून से लथपथ लाश देखी। इधर बैतूल में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वहीं इछावर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले में तेंदुआ ने एक ग्रामीण किसान पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के घुनाडी के बीट क्रमांक 1277 की है।

बताया गया कि बीती रात ग्राम पंचायत घुनाडी में रहने वाला तोप सिंह अपने खेत की फसल की रखवाली करने खेत गया था। इस दौरान वह अंगार के पास सोया हुआ था। रात्रि में वन्य प्राणी तेंदुआ ने हमलाकर उसे मार दिया। सुबह परिजनों ने देखा तो उन्होंने चांगोटोला थाना पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी।

MP सड़क हादसा: भोपाल में डंपर ने कार को मारी टक्कर, जबलपुर में हादसे के बाद टैंकर पलटा, डीजल लूटने मची होड़, कटनी में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत, पन्ना में चलती कार में लगी आग

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर वन्य प्राणी तेंदुआ के द्वारा हमलाकर शिकार करने की पुष्टि की है। मौके से थोड़ी ही दूर पर तेंदुआ के पद चिन्ह भी मिले है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वन विभाग ने अंत्येष्टि के लिए 10 हजार की तत्काल राशि परिनजों को मुहैया कराई है।

अवैध संबंधों के चलते गला रेतकर हत्या

अमित पवार, बैतूल। बैतूल पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। रामनगर निवासी दिलीप ढीमर को पत्नी के अवैध संबंध के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। दिलीप को उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 27 दिसंबर 2022 की रात को सूचना मिली थी कि ढीमर मोहल्ला रामनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गला काटकर हत्या की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोतीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था। मृतक दोनों पर शक करता था।

बर्थडे पार्टी में दनादन फायरिंग, VIDEO: बीच सड़क पर मनाया बच्चे का जन्मदिन, केक काटने के बाद की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

वहीं इसी बात पर बीते मंगलवार को रानू उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद मृतक की पत्नी रानू के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है।

रास्ते के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी

अनिल मालवीय, इछावर। सीहोर जिले के इछावर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां रास्ते के विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी की गई। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए भोपाल अस्पताल रेफर किया गया है।

मामला इछावार थाना क्षेत्र के सिराडी गांव का है। जानकारी के अनुसार सिराडी गांव निवासी संदीप मालवीय सेल्समेन और भाई सोनू पर आरोपी संतोष मालवीय और रानी बाई ने चाकू से हमला कर दिया। इसके चलते संदीप और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus