बालाघाट/ पन्ना/ भोजपुर। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के महकेपार सर्किल के ग्राम बड़पानी में एक तेंदुए का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल है। वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना बफर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले से एक मादा चीतल की मौत हो गई। इधर भोजपुर मंदिर के पास एक बाघ के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन है।
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मामला जिले के वन परिक्षेत्र कटंगी के महकेपार सर्किल के ग्राम बड़पानी का है। जहां एक किसान के खेत में बने कुएं में गुरूवार की देर शाम तेंदुए को मृत अवस्था में देखा गया। जानकारी के अनुसार तेंदुए का शव करीब 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं तेंदुए को मृत अवस्था में कुएं में फेंकने की भी बात सामने आई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद जांच शुरू की।
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। गर्मी का मौसम आते ही पानी की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख करने लगे हैं। इसी बीच पन्ना टाइगर रिजर्व के पन्ना बफर क्षेत्र में आज एक मादा चीतल पानी के तलाश में झिन्ना स्थित गौशाला के निकट पहुंच गई। वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने इस मादा चीतल पर हमला कर दिया। जिससे चीतल की मौत हो गई।
मैहर पहुंचे डिप्टी CM: परिवार संग मां शारदा के किए दर्शन, वक्फ बिल को लेकर कही ये बड़ी बात
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि, मादा चीतल झिन्ना स्थित गौशाला के पास पहुंच गया था। यहां पर आवारा कुत्तों ने चीतल को घेरकर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में जख्मी हो चुके चीतल की मौत हो गई। मृत चीतल का पोस्टमॉर्टम कर शव को कार्यालय परिसर के निकट ही जला दिया गया है।
देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भोजपुर मंदिर के पास एक बार फिर टाइगर दिखा। जानकारी के अनुसार ये टाइगर भोजपुर मंदिर के पास पार्वती गुफा के पास देखा गया। जहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ की सर्चिंग शुरू की। बात दें कि, भोजपुर मंदिर वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी बीच बीते कई दिनों से लगातार ग्रामीण इलाकों में बाघ और तेंदुए का मूवमेंट देखा न रहा हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें