![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारासाव की सजा सुनाई गई है। इधर जिले की शहपुरा तहसील के पटवारियों ने एसडीएम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आज से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए है।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास
डिंडोरी जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने शाहपुर थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर 2019 को हुए नाबालिग बालिका को उसकी सहमति के बिना अपहरण कर अपने साथ ले जाने और जबरदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
डिंडोरी मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया गया कि थाना शाहपुर के आरोपी राजेश सिंह धुर्वे पिता गुलाब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कछराटोला चौरा के के खिलाफ धारा 363, 366(क), 376, 376 (2)(ढ),342 और धारा 3, 4, 5(ठ) 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश ने आरोपी राजेश सिंह धुर्वे को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट), धारा 366 अपराध के लिए 10 वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपये अर्थदंड लगाया है। धारा 5(ठ)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अपराध के लिए आजीवन कारावास और 1000 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। साथ ही अर्थदंड की राशि अदा न करने पर क्रमश: 03 माह, 06 माह का अतिरिक्त कठोर कारावास दिये जाने का आदेश पारित किया गया है। पॉक्सो एक्ट के तहत शासन की ओर से इस मामले का संचालन विशेष लोक अभियोजक अब्दुल नसीम ने किया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/11/download-1-1-2-780x470-1-1.jpg)
पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, SDM पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
इधर डिडोंरी जिला अंतर्गत शहपुरा तहसील के पटवारियों ने एसडीएम काजल जावला पर लगातार मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आज से अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ शहपुरा के पटवारियों ने कल शिव टेकरी में मीटिंग कर चर्चा की, जिसमें पटवारियों ने बहुत सी समस्याएं सामने रखी।
वहीं शुक्रवार को पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि वर्तमान समय में शासन की विभिन्न योजनांतर्गत शिविर, पखवाड़ा एवं अन्य राजस्व कार्य संचालित हैं। तहसील शहपुरा के पटवारी इन सभी कार्यों में सहभागिता कर पूर्ण मनोयोग से सतत अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं उसके बावजूद इस दौरान आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराने पर सदैव कोरा आश्वासन और निराशा हाथ लगी है।
सप्ताहांत एवं अन्य शासकीय अवकाश तथा प्रतिदिन रात्रि में कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने के लिए लगातार बाध्य किया जाता है। यहां तक कि शासन की विभिन्न योजनाओं और हाल ही में सम्पन्न हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान भी वेतनवृद्धि रोकने का भय दिखाकर दीपावली महापर्व पर भी तहसील कार्यालय में रात्री में पटवारियों से कार्य कराया गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-04-at-5.34.40-PM.jpeg)
समीक्षा बैठक और अन्य विभागों के कर्मचारी-अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान और व्हाट्सएप ग्रुप पर पटवारियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर अशोभनीय आचरण किया जाता है। इस प्रकार के अद्भुत प्रबंधन में पटवारी न तो अपने परिवार के लिए समय निकाल पा रहा है और न ही स्वयं के लिए। इसका परिणाम भी विगत कुछ दिनों से पटवारियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य पर दिखाई पड़ रहा है।
दिन-रात के इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बाद भी रही-सही कसर नोटिस देकर, वेतन काटकर, वेतनवृद्धि रोककर, निलंबित कर एवं अन्य अनुचित कार्रवाई करके पूरी की जाती है। इस संबंध में पूर्व में कई बार पटवारियों ने अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया है, लेकिन आज तक शून्य सकारात्मक निराकरण किया गया है। इससे परेशान होकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ शहपुरा आज से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य है। कलेक्टर के ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष पप्पू पटेल, उपाध्यक्ष अमित तिवारी, सोहन श्याम, तहसील सचिव प्रेमशंकर बर्मन, पटवारी मीनू सिंह सहित शहपुरा और मेहंदवानी के समस्त पटवारी उपस्थित रहे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/11/PATWARI-1024x576.jpg)