मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में गणतंत्र दिवस (Republic day) पर प्रतिबंध के बाद भी शराब (Liquor) बेचे जाने का मामला सामने आया है। यहां शुष्क दिवस (dry day) के दिन चौराहे पर खुलेआम धड़ल्ले से शराब बेची गई। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
मामला बड़ोखर चौराहे (Badokhar) का है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January) को शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया था। इसके बाद भी बड़ोखर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की गई। वहीं आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम जिले में पूरी तरहा निष्क्रिय रही।
इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दुकान से बोरे में भरकर शराब लाई जा रही है। शराब दुकान से कुछ ही दूर पर खुलेआम धड़ल्ले से ग्राहकों को बेची जा रही है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि कल शाम को भ्रमण के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान (English Wine Shop) के पास एक व्यक्ति पीछे बैठकर शराब बेच रहा है। सूचना पर जाकर दबिश दी तो वहां शराब छोड़कर भाग गया, उस व्यक्ति को नहीं पकड़ सके। इस दौरान वहां कुछ बीयर की बोतलें, क्वार्टर, देसी और मसाला मदिरा समेत कुल लगभग 11 लीटर शराब जब्त किया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक