कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है। ग्वालियर के वर्तमान बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने दावा किया है कि ग्वालियर चंबल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश की 29 सींटें बीजेपी जीतेगी। शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, नकुलनाथ, कांतिलाल भूरिया जैसे दिग्गजों को भी इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ रही है। इसके साथ ही शेजवलकर का कहना है कि अब भारतीय जनता पार्टी को दक्षिण के राज्यों के साथ ही पूर्वोत्तर में भी बेहतर कामयाबी मिलने जा रही है और एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगा।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने और प्रचंड जीत हासिल हो ऐसी कामना के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नंगे पैर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। हजीरा के बीजासन माता मंदिर में प्रद्युमन तोमर ने हनुमान की पूजा अर्चना कर मां बीजासेन की परिक्रमा की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि देश में तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार रहे है। संकटमोचन ने भी आशीर्वाद दे दिया है। प्रदेश की 29 सीट के साथ अंचल में भी बीजेपी रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करने जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक