राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले बारिश शुरू हो गई। प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया। कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते कुछ मतदान केंद्रों पर पानी भर गया है। लेकिन तालाब बने मतदान केंद्रों पर भी मतदाता पहुंच रहे है। वोटरों ने कहा कि यह बारिश हमें वोटिंग करने से नहीं रोक सकती है।

एमपी में लोकसभा चुनाव के चौछे चरण के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं प्रदेश में वोटिंग से पहले बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते कई मतदान केंद्र तालाब बन गए। लेकिन तालाब बने मतदान केंद्रों पर भी मतदाता सुबह से पहुंचे हुए है। वोटरों ने कहा कि 5 साल में एक बार महापर्व आता है। बारिश है तो क्या आज हमारी दिवाली नहीं है। हम देश के जिम्मेदार नागरिक है। यह लोकतंत्र की सबसे सुंदर और जीवटता भरी तस्वीर है।

Lok Sabha Election 2024 4th Phase: MP की 8 सीटों पर मतदान शुरू, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में होगा कैद

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आप सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करता है। भारत का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि बिना किसी प्रलोभन के Voting करें। अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर निर्भय होकर वोट कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H