कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दो चरणों में लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन इन दोनों चरणों में मतदाता का रुझान वोट डालने में कम रहा है। ऐसे में घटता हुआ वोटिंग परसेंटेज जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए टेंशन बढ़ा रहा है। लिहाजा अब 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में ग्वालियर निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं वह घर-घर जाकर मतदाता को वोटर पर्ची भी उपलब्ध करा रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि अपने घर से निकलकर मतदान करें और अपने पड़ोसियों को भी अपने साथ वोट डालने के लिए जरूर लेकर जाएं।
ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका सिंह चौहान भी मतदाताओं के घर पहुंची रहीं हैं और वोटर पर्ची वितरित कर रही हैं। इतना ही नहीं निर्वाचन में लगे तमाम कर्मचारी भी जिले के गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर वोटर पर्ची देकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रशासन को यह भी चिंता है कि गर्मी का मौसम कहीं मतदाता को घरों में कैद न कर दे। इसलिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारी वोटर को मतदान केंद्रों तक लेकर आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। वह मॉनिटर कर रहीं है कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी और अधिकारी ईमानदारी से मतदाता के घर पहुंच कर उन्हें वोटर पर्ची देकर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं या नहीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक