सुजान सिंह उइके,अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की हर्रई नगर परिषद में छापा मारकर लोकायुक्त (Lokayukta) ने एक सब इंजीनियर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर (Deputy Engineer) बिल का भुगतान करने के एवज में ठेकेदार से घूस ले रहा था। तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे ट्रैप कर लिया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, ठेकेदार अभिषेक साहू ने नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 महीने पहले कराया गया था। जिसका करीब 37 हजार रुपए का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था। इसके लिए ठेकेदार ने नगर परिषद को आवेदन दिया, लेकिन भुगतान के बदले उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा 17 हजार रिश्वत की मांग की गई। ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर जाल बिछाकर उपयंत्री डेहरिया को 15 हजार रिश्वत लेते नगर परिषद कार्यालय में ही पकड़ा लिया।
इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान और अन्य सदस्य शामिल रहे। बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। कड़ी सजा नहीं मिलने से यहां रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक