हेमंत शर्मा, इंदौर/धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। गुरुवार की रात इंदौर के एक पेट्रोल पंप में फायरिंग कर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इधर निवाड़ी जिले में मोदी मेडिकल से लाखों रुपये ले उड़े। दोनों ही घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पेट्रोल पंप पर लूट, हवाई फायर कर कर्मचारी को धमकाया

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के नौ मील स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसों से भरा बैग छीन लिया। इसके साथ ही दूसरे कर्मचारी को धमकाने के लिए पंप पर फायरिंग भी की।

लूटकांड के आरोपी CCTV में कैद: व्यापारी से 35 लाख लूट मामले में मिले अहम सुराग, पुलिस लिखा ट्रैक सूट पहना दिखा एक आरोपी

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 20 हजार रुपये लूटकर भाग गए। यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तीन बदमाश बाइक पर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। आते ही कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी, धमकाने के लिए फायर किया और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मोदी मेडिकल स्टोर में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, 3 मंजिला इमारत से आए थे चोर

निवाड़ी नगर के बीच बाजार में स्थित मोदी मेडिकल स्टोर से देर रात दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोर बगल में निर्माणाधीन नगर परिषद की 3 मंजिला इमारत से अंदर आए और दुकान के गुल्लक से एक लाख 49 हजार रुपये की चोरी कर ली। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें दो चोर साफ तौर पर गुल्लक तोड़ते नजर आ रहे हैं।

हादसों का शुक्रवार: MP के अलग-अलग जिले में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 28 घायल

दुकान के मालिक आलोक मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान से एक लाख 49 हजार की चोरी हुई है। जिसमें गायत्री परिवार का सोलह हजार रुपये शामिल हैं। जिसकी सूचना निवाड़ी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus