दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर का दौर चल रहा है। अपराधी तो छोड़िये, माननीयों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है।
योगी सरकार के लिए चुनौती बने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर खुद की जान का खतरा योगी सरकार से बताया है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार योगी सरकार होगी। उन्होंने यह भी लिखा है कि यूपी सरकार उनके खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है और उनका भी कभी भी एनकाउंटर हो सकता है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्य सभा अध्यक्ष क़ो भेजे पत्र में लिखा है कि सांसद होने के नाते सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाना उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन यूपी की योगी सरकार उनके इन अधिकारों का गला घोंट रही है। उन्होंने लिखा है कि यूपी में योगी सरकार जातिगत आधार पर भेदभाव कर रही है और वैमनस्य फैला रही है। इसका विरोध करने पर योगी सरकार ने उनके ऊपर नौ दिन में नौ एफआईआर दर्ज करा दी हैंं। योगी सरकार प्रशासनिक कार्रवाई कर उन्हे डराना चाहती है।