तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मैहर जिले से आया है, जहां दो अलग-अलग जगह में हुए हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे- 30 पर बरहिया में बाइक सवार एक ट्रक से भिड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

MP FIRE NEWS: देवास में घर में भीषण आग लगने से एक शख्स बुरी तरह झुलसा, झाबुआ में कच्चे मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

वहीं, दूसरी घटना बदेरा थाना अंतर्गत रिवादा की है। जहां दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट: VIDEO वायरल होने के बाद जूनियर डॉक्टर निलंबित  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus