तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं। ताजा मामला मैहर जिले से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन में बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम गोविंदपुर की है। बताया जा रहा कि बीती देर रात पोडिया गांव निवासी रामप्रसाद बंसल (50) और बेटा संजय बंसल (21) बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गोविंदपुर गांव में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।

मां! मेरा क्या कसूर ? पैदा होते ही नवजात को सड़क पर रख भागी कलयुगी मां, मासूम के पास लेटर भी छोड़ा

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

नशे का कॉकटेल: ब्राउन शुगर, स्मैक और एमडी में मिला रहे लोकल एनेस्थीसिया, मेडिकल में बिना पर्ची के बिक रहा लिगनोकेन हाइड्रोक्लोराइड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H