तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में अपहरण व लूट मामले के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैहर, रीवा और उमरिया जिले के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक लग्जरी कार, लूट की रकम और मोबाइल जब्त किया है।
मामला ग्राम मौहारी कटरा पास का है, जहां बस से उतरकर घर जा रहे कंडक्टर देवेंद्र शुक्ला को कार सवार 5 युवकों ने अपहरण कर लिया और ग्राम पाल मोड़ पास ले गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके जेब में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिया और फोन पे से 2 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और ग्राम खुटहा मोड़ पर छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित ने घर पहुंचकर आप बीती बताई और अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दूसरी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने आरोपियों को ग्राम खरमसेड़ा मोड़ के पास धर दबोचा।
ट्रक कंटेनर में चेंबर बनाकर गांजा की तस्करीः एक करोड़ के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अमान खान, इमाम खान, सुनील पटेल, रोहित पटेल और महेश पटेल पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक