प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। जज के पद से इस्तीफा देकर भाजपा (BJP) से चुनाव लड़कर सांसद बने महेंद्र सिंह सोलंकी (Mahendra Singh Solanki became MP) हमेशा अपने अनोखे कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। सांसद सोलंकी का एक और वीडियो अब वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह किसान (Farmer) बनकर ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः Corona से मौत पर MP में मिलेंगे 50 हजार रुपए, डेथ सर्टिफिकेट पर कारण नहीं लिखा है तो भी मिलेगा मुआवजा
वीडियो देवास के ग्राम जामगोद का हैं। सांसद यहां एक कार्यक्रम में गए हुए थे। जब वह लौट रहे थे तो उन्हें रास्ते में खेत पर कुछ किसान अनाज की बुआई करते दिखाई दिए। सांसद सोलंकी उनसे बात करने के लिए वहां रुके। इसी दौरान वह ट्रैक्टर चलाकर खेत में बुआई करने लगें।
सांसद के ट्रैक्टर से खेत जोतने का वीडियो कुछ ग्रामीणों ने बना लिया जो अब मेरे देश की धरती सोना उगले गाने के साथ वायरल हो रहा हैं।इससे पहले भी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को पकोड़े तलते, पॉपकॉर्न बनाते हुए, सड़क किनारे हेयर कटिंग करवाते हुए देखे गए थे।