शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के बाद अब लाडली बहनों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसका विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और विजय शाह के इस्तीफे की मांग की।
एमपी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी बौरासी सेतिया के नेतृत्व में सोमवार को धरना दिया। लाडली बहनों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला भी फूंका। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग भी की। दरअसल, मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने इस बार लाडली बहनों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया।
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के फिर बिगड़े बोलः लाडली बहनों को लेकर कही यह बात, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की
रतलाम में कही थी ये बात
रतलाम में बीते शनिवार को जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह ने सत्ता का दंभ दिखाया। जिन लाडली बहनों को सरकार सिर-माथे बिठाती है, मंत्री ने उन्हीं को खुली धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि सरकार अगर लाडली बहनों को करोड़ों रुपए दे रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। मंत्री ने कहा कि “जो सम्मान करने आएंगी, उनके 250 रुपए बढ़ा देंगे, जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर देंगे।’
प्रभारी मंत्री शाह ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी से लाडली बहनों का आंकड़ा पूछने के बाद कहा कि ‘जिले में ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं। लाड़ली बहनों की तरफ से हम मुख्यमंत्री को सम्मानित करना चाहते हैं तो कितनी आ सकती हैं जिले से। ढाई लाख में से 50 हजार आ जाएंगी। नए साल में एक प्लान करो। जब 1500 के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को दो साल हो गए तो बहनें अपने भाई का सम्मान तो करें। ढाई लाख में 50 हजार तो आएं। भोजन हम करा देंगे।’
ये भी पढ़ें: मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे
मंत्री विजय ने आगे कहा था कि ‘जो आएंगे उनके ढाई सौ बढ़ा देंगे नहीं तो फिर देखते हैं जो सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है तो उसको दो साल में एक बार थैंक्यू तो बोलना चाहिए। नहीं तो फिर जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, वो कौन अधिकारी है… फिर जांच के बाद ही देखेंगे। किसी को आधार में वो लिंक नहीं है। जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे, मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। फिर सब आएंगी। हम किसी को परेशान भी नहीं करना चाहते हैं।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



