राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद,भोपाल/मोसिम तड़वी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बगावती सुर तेज हो गए हैं. बुरहानपुर में कांग्रेस से शहनाज अंसारी को महापौर का टिकट मिलने के बाद महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है. जबलपुर और ग्वालियर में भी टिकट को लेकर नेताओं के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं. निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नामांकन जमा होंगे.
महिला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा
महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के कई महपूर्ण पदों पर रहकर काम कर चुकी है. फिलहाल महिला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता है. पूर्व प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश सचिव, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष के पदों पर भी काम किया है. अब बुरहानपुर में कांग्रेस से शहनाज अंसारी को महापौर का टिकट मिलने औऱ खुद को टिकट नहीं मिलने से आहत होकर कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
कांग्रेस में टिकट ऐलान, बीजेपी में असमंजस बरकरार
वहीं कांग्रेस में नामों के एलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिख रही है. जबलपुर, ग्वालियर औऱ बुरहानपुर में टिकट को लेकर नेताओं के बागी तेवर देखने को मिला है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार का किया आगाज, प्रत्याशी पर पेंच बरकरार है. कांग्रेस का कहना है कि बिना दूल्हे का बरात लेकर बीजेपी निकली है. कार्यकर्ता टिकट का विरोध न करें इसलिए बूथ विजय कार्यक्रम में उलझाया है. बीजेपी के अंदर टिकट को लेकर सिर फुटव्वल के हालात है. बीजेपी का कहना है कि प्रत्याशी नहीं बीजेपी में कमल का फूल चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस इसलिए विरोध कर रही क्योंकि खेमों में बंटी है. कांग्रेस में जूतम पैजार वाली स्थिति है. पहले से पता था टिकट ऐलान के बाद बवाल होंगे. यही कांग्रेस की संस्कार और संस्कृति है.
कल से बजेगा नगरीय निकाय का बिगुल
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 जून से नामांकन फार्म जमा होंगे. प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे. 18 जून तक नामांकन जमा होंगे. सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय है. 22 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है. प्रदेश के 347 निकायों में चुनाव होंगे. 16 नगर निगम, 255 नगर परिषद और 76 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक