तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. जहां तीन में डायरिया की चपेट में आने से 24 लोग बीमार हो गए. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला. फिलहाल, सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के रामनगर आदिवासी बस्ती और बाबूपुर का है. जहां डायरिया से 24 लोग ग्रसित हैं. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को इलाज किया. 16 लोगों की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

जबकि 16 लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है. वहीं स्वाथ्य विभाग की टीम ने हैंडपंप, कुआं और एलएंडटी कंपनी की पेयजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. फिलहाल, सभी बीमार लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m