सुधीर दंडोतिया, भोपाल/मैहर। रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का क्रेज अब आम लोगों की तरह अब प्रशासनिक अधिकारियों पर चढ़ने लगा है। अपने बीजी शेड्यूल के बीच फुर्सत मिलने पर वे भी क्रिएटर की तरह फनी वीडियो बना रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के मैहर जिले में पदस्थ ADM का एक रील काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सैलून चलाने वाले बने हुए हैं। इसके बाद वे चंपी करते हुए युवक की पिटाई शुरू कर दी।

फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर BJP विधायक ने सुनाई खरी-खोटी, थानेदार की खाल खींचने वाले मामले पर कह दी बड़ी बात

दरअसल मैहर जिला में पदस्थ ADM शैलेंद्र सिंह का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सैलून में एक शख्स की चंपी के नाम सिर पर दनादन पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस फनी वीडियो पर जमकर लाइक आ रहे हैं और लोग शेयर भी कर रहे हैं। 

लहसुन सब्जी या मसाला? MP हाईकोर्ट ने सुलझाया 9 साल पुराना विवाद, ऐसे किया समाधान…

रील को लेकर ग्वालियर में जारी हो चुका है निर्देश

गौरतलब है कि ग्वालियर में कलेक्ट्रेट पर युवती के द्वारा रील्स बनाने के बाद कलेक्टर ने रील्स, वीडियो, फोटोग्राफी करने बड़ा फैसला लिया है। अब ऐतिहासिक इमारत, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थल और पार्कों में रील बनाना प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर BNS 2023 की धारा 223 और साइबर एक्ट के तहत केस दर्ज होगा।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m