तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में उल्टी-दस्त का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। डायरिया के कहर से एक और मौत हो गई है। जिले में मृतकों की संख्या अब चार हो गई है। शहर के डेल्हा में रहने वाले युवक की डायरिया से मौत हो गई। अभी भी गांव के कई लोग संक्रमित है। इधर, प्रशासन लगातार गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है।

मैहर जिले में डायरिया जानलेवा होता चला जा रहा है। सूचना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग प्रभावित गांवों में डायरिया नियंत्रण कर पाने में अक्षम साबित हो रहा है। जिले के दो गांव में पिछले 15 दिनों से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले में कोई गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। आलम यह है कि पिछले 15 दिनों में चार लोग अपनी जान गवा चुके हैं और दर्जन पर से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आकर अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

रविवार को मैहर जिले के डेल्हा गांव निवासी संतोष कोरी की मौत हो गई। उसे शनिवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से हालात बिगड़ने पर सतना रेफर किया गया था। हालांकि, उसकी जान तब भी नहीं बच सकी। इससे पहले झीर्रहट गांव में तीन अन्य महिलाओं की भी मौत डायरिया के प्रकोप से हो चुकी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m