तनवीर खान, मैहर। पुलिस या जेल की वर्दी पहनने के बाद जहां कर्मचारी अपराध के नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ने के फर्ज को निभाते देखे जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा भी पुलिस का जवान है जो ड्यूटी से फुर्सत मिलते ही स्कूल का रुख कर लेता है। किताब लेकर चॉक डस्टर के साथ ब्लैकबोर्ड में पढ़ाने लगता है। यह सिलसिला पिछले दो साल से चल रहा है। बात मैहर में पदस्थ अनिल की है जो इन दिनों बच्चों के बीच ‘आर्यन सर’ के नाम से मशहूर हैं।
मैहर पुलिस विभाग में पदस्थ अनिल जब भी ड्यूटी से फ्री होते हैं तो सीधे संदीपनी विद्यालय पहुंच जाते हैं। जहां बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं। वे किसी एक विषय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हिंदी, इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ जैसे कठिन विषयों को सरलता से समझा देते हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि आर्यन सर पुलिस जवान हैं, लेकिन कक्षा में बिल्कुल एक अच्छे शिक्षक की तरह हमें ट्रीट करते हैं। जब कक्षा खाली रहती है तो वे खुद आकर पढ़ाना शुरू कर देते हैं। उनका पढ़ाने और समझाने का तरीका अलग है। धैर्य और मोटिवेशन से भरा हुआ। कठिन से कठिन सवालों को वे चुटकियों में हल करवा देते हैं।
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

अनिल नहीं आर्यन सर को जानते हैं स्टूडेंट्स
पुलिस जवान अनिल ने बताया कि बचपन में पढ़ाई के दौरान उन्हें कभी कोई मोटिवेशन देने वाला नहीं मिला। कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उसी कमी को पूरा करने के लिए वे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। नौकरी लगने से पहले भी अनिल 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाते थे।
ये भी पढ़ें: एक ही रात में बदली किस्मत: आदिवासी महिला को मिले 3 बेशकीमती हीरे, अगली निलामी में लगेगी बोली
संदीपनी विद्यालय के प्राचार्य डी.पी. गोस्वामी ने बताया कि आर्यन पिछले दो वर्षों से हमारे विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। जब उन्होंने स्वयं यहां पढ़ाने की इच्छा जताई तो हमने पहले ट्रायल लिया और बच्चों से फीडबैक लिया। बच्चों के बताए अनुसार, उनका पढ़ाने का तरीका बेहद प्रभावी है। इसलिए उन्हें क्लास देना शुरू कर दिया गया। वर्दी और किताब दोनों का संतुलन साधते हुए आर्यन सर आज मैहर के बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें