तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में लगातार डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसडीएम ने गांवों का निरीक्षण किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग चिंहित ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार, राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इतना ही नहीं लोगों में जागरूकता के तहत डायरिया के विषय पर जानकारी भी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमारी को किस तरह से कम किया जा सकता है, उसके विषय में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ-साथ कुआं, हैंडपंप जैसे नलकूपों में दवाइयों का झिड़काव किया गया है और लोगों को पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई है। पीएचई विभाग ने जांच के लिए पानी के सैंपल लिए है।
बात दें कि संक्रमण प्रभावी क्षेत्रों झिरराहट, झुर्राहट, डेल्हा, नरौरा, डेल्हा मानपुर आदि गांव हैं। जहां से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। डेल्हा गांव के सरपंच अभिषेक जायसवाल मरीजों को अपनी निजी वाहन से मध्य रात्रि से मैहर सिविल अस्पताल ला कर भर्ती करवा रहे हैं, जहां सभी का इलाज जारी है। हालांकि, सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ओंकारेश्वर वन अभ्यारण्य में आए दो नए मेहमान: 2 मादा तेंदुए को किया गया रिलीज, पलक झपकते ही जंगल में भाग निकले
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक