मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक शख्स पत्नी के रहते हुए दूसरी पत्नी को घर लेकर पहुंचा. जब पहली पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे निकाल दिया गया. जिसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. वहीं विवाहिता के इस कदम से पति सहित ससुराल वालों को होश उड़ गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बिछवां थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि जुलाई 2015 को अतरौली निवासी ज्योति की जसरऊ निवासी गोविंद से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा. इसके बाद पति और ससुराल के लोग उससे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. पीड़िता का कहना है कि पति शराब पीने के साथ ही जुआ खेलता है. मना करने पर पीटता था. नशे की लत पूरी करने के लिए घर का सामान भी बेच दिया है. कई बार पंचायत भी हुई पर कोई बात नहीं बनी.
जीजा ने किया साली का किडनैप, फिर करने लगा ये डिमांड, दामाद की हरकत देख ससुराल वालों ने दर्ज कराई FIR
पीड़िता ने बताया कि 15 दिन पहले पति ने उससे विवाह विच्छेद किए बिना ही दूसरी शादी कर ली है. जब इसकी जानकारी उसे लगी तो वह बच्चों के साथ घर आई, लेकिन ससुराल वालों और पति ने उसको घर में नहीं घुसने दिया. पति ने साफ साफ कहा कि वह उसको घर में नहीं रखेगा. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
पत्नी नहीं कर पा रही थी खुश, पति ने की टीचर से दूसरी शादी, वह भी चली गई मायके, फिर…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक