हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर एयरपोर्ट परिसर (Indore Airport) के अंदर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नर कंकाल (male skeleton) मिला. यह कंकाल एयरपोर्ट के अंदर एक गड्ढे में मिला है. पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल भिजवाया है. कंकाल किसका है और एयरपोर्ट परिसर में कैसे आया, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport of Indore) का है, जहां अंदर करीब 1 साल पुराना कंकाल बरामद हुआ है. एयरपोर्ट परिसर से नर कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल भिजवाया है. कंकाल मिलने के बाद से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

भाई ने लूटी बहन की आबरू: फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म, नाबालिग हुई 3 माह की गर्भवती, हॉस्टल की रुटीन चेकअप में हुआ खुलासा

टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे एयरपोर्ट से सूचना मिली कि अंदर काम करने के दौरान नर कंकाल मिला है. सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचकर कंकाल को जब्त कर लिया है. एरयपोर्ट के अंदर पानी निकासी के लिए चार फीट का गड्ढा है, उसी के अंदर बरामद हुआ है.

Big Breaking: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को MP में जान से मारने की धमकी, फोन पर दी धमकी, FIR

उन्होंने बताया कि कंकाल पुराना है. वहां पर सियार वगैरा का भी मूवमेंट रहता है. शरीर के सभी अंक कंकाल के रूप में मिले हैं. अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है कि यह कंकाल पुरुष, महिला या बच्चे का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus