दीपक ताम्रकार, मंडला/ बालाघाट। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को हुए मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही उनके हथियार भी बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए दोनों नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ मंडलाबालाघाट बॉर्डर पर सूपखार इलाके में हुई है। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

सड़क छाप मजनू गिरफ्तार: MP में राह चलती लड़की के सीने पर हाथ से मारा था झपट्टा, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

दरअसल, मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम ने कान्हा किसली पार्क से आगे सूपखार इलाके में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। मंडला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नक्सिलयों ने टीम को देखते ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद हॉकफोर्स टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया।

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना Video: बिन बुलाए बारात में शामिल होना पड़ा महंगा, MBA पास युवक से बारातियों ने धुलवाए बर्तन

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी गजेंद्र सिंह ने बताया है कि मंडला और बालाघाट जिले की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई बालाघाट जिले के गढ़ी और मंडला जिले के मोतीनाला के सूपखार इलाके के बीच में मुठभेड़ के दौरान हुई है। मारे गए नक्सली कान्हा भोरमदेव कमेटी में सक्रिय थे, जिसकी सूचना हॉकफोर्स टीम को लगातार मिल रही थी।वहीं नक्सलियों की संख्या कितनी थी इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में कामयाब रहे है, जिन्हें जंगल में हॉकफोर्स की टीम तलाश कर रही है।

गुंडागर्दी का LIVE VIDEO: जमीन विवाद में महिलाओं से की जमकर मारपीट, आरोपियों को पुलिस का खुला संरक्षण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus