पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवास में बीजेपी नेता और जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। बीजाडांडी थाने में पीड़िता ने सूर्यवंशी पर शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस ने जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद पुलिस ने घनश्याम सूर्यवंशी के विरुद्ध धारा 376, 376/2n और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

दो साल की मासूम से दरिंदगी: पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, चीखें सुनकर पहुंची मां तो उड़े होश

पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि घनश्याम सूर्यवंशी से उसकी जान-पहचान थी।पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले नौकरी दिलाने की पेशकश की थी। दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात होती रही। आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी ने पीड़िता को शादी करने का प्रस्ताव भी दिया। जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत बहुत ज्यादा बढ़ गई।  

नो फ्लाइंग डे: विवेक तन्खा ने BJP सांसदों से की अपील, कहा- जबलपुर के हित में उठाए आवाज, या फिर बड़े नेताओं को खुश करने…

पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि मार्च 2022 को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा। उस दिन पीड़िता की मां घर में नहीं थी। इस दौरान आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा कर चला गया। आरोपी ने शादी का वादा किया था, इसलिए पीड़िता ने मां को यह बात नहीं बताई थी। उसके बाद लगातार दो साल से शादी का झांसा देकर आरोपी शारीरिक संबंध बनाता रहा।  जिससे वह 8 माह की गर्भवती हो गई। जब महिला ने शादी करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी और अब शादी से इंकार कर रहा है। जिसके बाद महिला ने पुलिस में मामले की शिकायत की। 

मामले में एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि पीड़िता ने घनश्याम सूर्यवंशी पर दुराचार करने का आरोप लगाया था।  पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घनश्याम सूर्यवंशी पर पूर्व से ही बीजाडांडी और बरेला थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H