पवन राय, मंडला। मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अनोखे अंदाज में जनता के बीच जाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्हें तलवारबाजी करते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन सीएम का एक नया रूप सामने आया है। आज मंडला प्रवास से जबलपुर लौटते समय सीएम ग्राम कालपी में एक चाय की दुकान पर रुके और चाय बनाने लगे।  इतना ही नहीं सीएम ने न सिर्फ खुद चाय बनाकर पी बल्कि कार्यकर्ताओं और आम लोगों को भी चाय पिलाते दिखे। इस दौरान सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत अन्य लोग नजर आए। 

हथियार के साथ शेर जैसा दहाड़ने वाला युवक पुलिस के सामने बना भीगी बिल्ली, कान पकड़कर मांगी माफी, VIDEO

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन दाखिल कराने मंडला पहुंचे थे। मंडला से लौटते वक्त मुख्यमंत्री यादव अपने कार्यकर्ता रामचंद्र यादव की होटल में चाय पीने रुके। उसी दौरान मुख्यमंत्री यादव ने होटल में चाय बना रहे एक कर्मचारी से चाय बनाने वाला बर्तन मांगा और स्वयं चाय बनाने लगे। उनका चाय बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H