दीपक ताम्रकार, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में RTO के अधिकारी चालानी कार्रवाई की आड़ में अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. यह हम नहीं, बल्कि मंडला जिला के कांग्रेस विधायक डॉ अशोक मर्सकोले का गम्भीर आरोप है. विधायक ने वर्दी में नहीं मिले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भगा दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल मंडला जबलपुर मार्ग पर बीजाडांडी ब्लॉक के डोभी में संभागीय RTO जबलपुर द्वारा ट्रक चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी. जिस पर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने नाराजगी जाहिर की. उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें मौके से भगा दिया. अधिकारियों को वर्दी में आईडी कार्ड साथ में रखकर ड्यूटी करने की हिदायत दी.

यात्रियों से भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौत: रोजगार की तलाश में मध्यप्रदेश से गुजरात जा रहे थे लोग, 11 यात्री घायल

विधायक अशोक मर्सकोले का यह भी आरोप है कि RTO जबलपुर के सब इंस्पेक्टर और कर्मचारियों के पास ना तो मांगने पर आईडी कार्ड दिखाया गया और ना ही वे किसी तरह से देखने में RTO विभाग के दिखाई दिए. फ़ोन पर ही संभागीय जबलपुर RTO से बात कर विधायक ने लताड़ लगाई.

धन कुबेर निकला ‘सहायक प्रबंधक’: EOW ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के यहां मारा छापा, आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में आरटीओ और टोल नागे पर जबरन अवैध वसूली की शिकायते आती रहती हैं. ट्रक चालकों से मोटी रकम वसूली जाती है. जिसे देखते हुए विधायक ने यह कदम उठाया. अधिकारियों को वर्दी में ड्यूटी करने की बात कही.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus