पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में शराबबंदी के बीच निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नर्मदा तट पर स्थित नेहरू पार्क को शराब की बोतलों से सजा दिया गया। मामला सामने आने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया और इसे हटाने में कर्मचारियों को लगा दिया गया।

नर्मदा जयंती के अवसर नेहरु पार्क में सजाई शराब की बोतलें

दरअसल, धार्मिक नगरी होने की वजह से मंडला नगर पालिका में शराबबंदी की गई है। लेकिन नर्मदा जयंती के अवसर पर ही नगर पालिका प्रशासन ने नेहरू पार्क को शराब की बोतलों से सजा दिया। जगह-जगह लटकी बोतलें देखकर हर किसी के चेहरे पर नाराजगी दिखी। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा, जैसे नगर पालिका खुद शराब का प्रमोशन कर रही है। 

अधिकारी बोले- कहां से आई मालूम नहीं

इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफड़े ने अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा “कचरे में बोतलें मिली थी। 24 वार्ड से कचरा आता है। अब यह कहां से आया है, इसकी जानकारी नहीं है। कर्मचारियों ने इकठ्ठा की थी। जानकारी मिलने के बाद सभी को निकलवा दिया गया है।” 

विपक्ष बोला- गार्डन को कैफे बना दिया

गार्डन को शराब की बोतलों से सजाने पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रजनीश उसराठे ने कहा कि “नर्मदा तट किनारे गार्डन को किसी कैफे की तरह सजा दिया गया है। जिस नेहरू उद्यान में पेड़-पौधे रहते थे, वहां आज शराब की बोतल लटकी है। शराब का प्रचार किया जा रहा है।”

धार्मिक नगरी मंडला में शराबबंदी की घोषणा

गौरतलब है कि धार्मिक नगरी मंडला में शराबबंदी की घोषणा की गई है। कैबिनेट बैठक में खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस प्रस्ताव पर मुहर लगा चुके हैं। लेकिन इस बीच नर्मदा तट के गार्डन को शराब की बोतलों से सजाने और इस पर अफसरों के गैर जिम्मेदाराना बयान से जाहिर हो रहा है कि वे शराबबंदी को लेकर कितने सक्रिय हैं। अब देखना यह होगा कि सीएम की मंशा पर पानी फेरने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H