पवन रॉय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक कलयुगी नानी ने ढाई साल की नातिन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि आरोपी महिला की बेटी ने अपनी मनमर्जी से शादी की थी। जिसकी सजा महिला ने मासूम नातिन को दी। 

दर्दनाक: थ्रेसर में फंसने से मजदूर की मौत, राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस बनी रही अनजान   

मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के मवई थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम धुबनी में नानी ने अपनी ही मासूम नातिन को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला इतवारिया बाई धुर्वे अपनी बेटी के मनमर्जी से शादी कर लेने से नाराज थी। बेटी अपनी ढाई माह की बेटी के साथ घर आई थी। उसने मौका पाकर मासूम पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बिछिया न्यायालय में पेश किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H