पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश में भष्ट्रचार का खेल जारी है. ताजा मामला मंडला जिले से सामने आया है. जहां जबलपुर लाेकायुक्त ने महिला सरपंच को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी महिला ने बिल पास कराने के एवज में घूस की डिमांड की थी.

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः महिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दरसअल, यह मामला जिले के ग्राम पंचायत बड़ी खैरी की है. बताया जाता है कि ठेकेदार शिशु भलावी ने विधायक निधि एक कॉलेज में चबूतरा और ब्रांड्री वॉल का निर्माण करवाया था. बिल पास कराने के लिए महिला सरपंच सीमा कोटिया ने ठेकेदार से 18,000 की मांग की थी.

इसकी शिकायत उसने जबलपुर लोकायुक्त में की. गुरुवार को ठेकेदार ने जैसे ही महिला सरपंच को पैस दिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम महिला सरपंच को रंगेहाथों दबोच लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H