देवेंद्र चौधरी,मंडला/धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश में रोजाना हो रहे हादसों में कई लोग गंभीर घायल हो रहे है तो कई अपनी जाने गंवा चुके है। अब ताजा मामला मंडला और सीहोर जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार के कहर से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे है।
मंडला में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन गंभीर
पहली घटना प्रदेश के मंडला जिले से सामने आई है। जहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचीं और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। वहीं अब पुलिस घटना की जांच कर रही है।
10 साल पुराने प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत: शादी के दो महीने बाद महिला ने जहर खाकर दे दी जान
सीहोर में कार चालक की लापरवाही से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक
वहीं सीहोर में अंधी रफ़्तार से कार चला रहे चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिससे एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहा है। दरअसल कार चालक ने गाड़ी रॉन्ग साइड में मोड़ दी। जिससे सामने से आ रहा एक बाइक सवार बुरी तरह से टकरा गया। वहीं मौके से कार चालक फरार हो गया।लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक गाड़ी को पकड़ा नहीं गया ना ड्राइवर की गिरफ्तारी हो सकी है।
जबकि जहां घटना हुई है वहां आधा दर्जन से ज्यादा बैंक और शोरूम है। जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस की लापरवाही से एक लड़के को इंसाफ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। हादसे में घायल युवक का नाम राहुल गोस्वामी है,जो कि भोपाल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।