पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक ठग आम लोगों को अपना निशाना बना रहे थे। लेकिन अब ये ठग आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला मंडला जिले से सामने आया है। जहां ठगों ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर रुपए की डिमांड की। इस संबंध में एक व्यक्ति ने साइबर सेल से संपर्क किया और बताया कि कलेक्टर मंडला की फोटो वाले व्हाट्सएप अकाउंट से उसे एक मैसेज आया है। जिसमें पैसों की मांग की गई है।
इसे भी पढ़े: स्कूली छात्रा से मारपीट: दबंग लड़कियों ने गली में रोका, फिर बेरहमी से की पिटाई, Video वायरल
एसपी ने कही ये बात
वहीं इस मामले में एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि श्रीलंका का मोबाइल नंबर उपयोग किया जा रहा हे और ठगों के द्वारा स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है, और उनसे पैसे की डिमांड की जा रही है। वहीं अधिकारियों द्वारा प्रचार किया गया हैं, जिससे अभी तक कोई अप्रिय घटना नही हुई है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के नंबर को ब्लॉक किया जा रहा है। इस नंबर की जांच करने पर पाया गया कि नंबर तो श्रीलंका का है पर ऑपरेट भारत से किया जा रहा है। वहीं बैंकों के कई अकाउंट नंबर इनके सीज किए गए है।
इसे भी पढ़े: MP में लोन एप सुसाइड मामला: फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी बिहार से गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर ठगे थे करीब 2 लाख रुपए
पुलिस ने जारी की एडवायजरी
पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा है कि आजकल सायबर अपराधी एवं अपराधिक तत्वों द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो एवं नाम का उपयोग करके सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप आदि पर फर्जी/फेक एकाउंट बनाकर विभिन्न तरीके से अपनी बातों में फंसाकर किसी भी प्रकार की मांग या पैसे आदि की डिमांड करते हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहें, जो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम की आईडी बनाकर आपसे संपर्क करतें हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक