पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में बाल की खाल के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। कान्हा नेशनल पार्क की टीम और वन परिक्षेत्र बिछिया ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

वन विभाग की टीम ने बाघ की खाल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बिछिया को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्य जीवों की तस्करी करने वाले तीन आरोपी किसी जीव की खाल को बेंचने ले जा रहे है।

ये भी पढ़ें: गोयनका इस्पात कंपनी में मिले तेंदुए का हुआ था शिकार: अब आया सियासी टकराव, PM में खुलासा, तस्करी की आशंका, पीएम के बाद वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

मुखबिर की सूचना मिलते ही बिछिया वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कान्हा नेशनल पार्क की टीम के साथ मिलकर बताए गए तीनों आरोपियों की तलाशी ली। इस दौरान वन जीव बाघ की खाल बरामद हुई। इसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: जहरीला कफ सिरप कांड में एक और कार्रवाई: SIT ने की छठवीं गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से श्रीसन फार्मा का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अरेस्ट

वन परिक्षेत्र बिछिया के अधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि संयुक्त रूप से कान्हा नेशनल पार्क की टीम और बिछिया स्टाफ ने कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को दबोचा गया है। बाल की खाल भी जब्त की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल मामले में विवेचना जारी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • मिस्तर और गोविंद, निवासी ग्राम भीमपुरी
  • अग्हन निवासी अतरिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H