देवेंद्र चौधरी, मंडला। मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त ने मंडला जिले में रिश्वतखोरी मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister Faggan Singh Kulaste) के गृहग्राम जेवरा में लोकायुक्त ने महिला सरपंच को 20 हजार रुपए रिश्वत (Woman sarpanch arrested for taking bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मंडला जिले में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.

दरअसल पूरा मामला यह है कि शासन की जनकल्याणकारी संबल योजना के तहत ग्राम जेवरा निवासी चरखी बाई के पति की मौत हो जाने पर महिला को संबल योजना के तहत राशि मिला था. उसके एवज में पंचायत की महिला सरपंच राजकुमारी बाई कुलस्ते ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी.

MP Board 12th Result 2023: छतरपुर के विकास स्टेट टॉपर, 12वीं में 55.28% स्टूडेंट हुए पास, देखिए टॉपरों की लिस्ट

जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की. शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला सरपंच के घर में दबिश दी, जहां आरोपी महिला सरपंच को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी महिला सरपंच से मामले में पूछताछ कर रही है.

MP Board 10th-12th Result: 10वीं-12वीं MP बोर्ड के रिजल्ट जारी, एक बार फिर छात्राओं ने मारी बाजी, यहां चेक करें अपना परिणाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus