प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 50 हजार इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 200 ग्राम अल्प्राजोलम भी जब्त किया गया। आरोपी अमजद लाला 6 साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज हैं.

हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: कांग्रेस MLA ने कहा- ये कांग्रेस का नहीं, मेरा खुद का फैसला, मुस्लिम छात्राओं ने भी जताई आपत्ति

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमजद लाला 6 साल से फरार चल रहा था. वह कई मामले में शामिल रहा है. आरोपी नाम बदलकर राजस्थान के भीलवाड़ा में फरारी काट रहा था.फरारी के दौरान भी अपराध को अंजाम देता था. साल 2020 में सीतामऊ थाने के तत्कालीन टीआई अमित सोनी के ऊपर जान से मारने की मंशा से फायरिंग की थी.

एमपी विधानसभा सत्रः ऐसे हैं हमारे माननीय, प्रथम बार के आधा दर्जन विधायक अपने सवाल के समय सदन से रहे गायब, विस अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, पुरानी पेंशन बहाली और साइकिल वितरण मामले पर भी हुई चर्चा

पुलिस के अनुसार, इंदौर में पूर्व में पकड़ाई 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स में भी आरोपी का नाम सामने आया था. उसके खिलाफ अलग-अलगथानों में दस अपराध दर्ज हैं. आरोपी अमजद पर पचास हजार का इनाम भी घोषित था. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus