प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (BJP MLA Yashpal Singh Sisodia) पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिलाध्यक्ष ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। आप नेता अरुण परमार ने इसकी शिकायत दलौदा थाने में की है। जिसमें उसने विधायक से खुद की जान को खतरा भी बताया है।
घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘आप’ के यूथ विंग जिलाध्यक्ष अरुण परमार विधायक का नाम लेकर चिल्लाते दिखाई दे रहे है। मामला दलौदा रेल के दौरे का बताया जा रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं जब इस मामले में विधायक से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
भड़की आम आदमी पार्टी
घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने 5 साल में कोई काम नहीं किया। काम को लेकर भाजपा विधायकों से सवाल पूछा जाता है तो वो थप्पड़ मारते हैं। विधायक जी पुलिया बनने का सवाल जनता का था और आपने थप्पड़ आप नेता को नहीं जनता को मारा है। अबकी बार विधानसभा चुनाव में जनता आपका घमंड तोड़ने वाली है।
आप नेता का शिकायती आवेदन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक